मराठी गौरव दिवस के अवसर पर “रंग मराठी मातीचा” आज
Feb 27, 2024
भोपाल ।मराठी गौरव दिवस के अवसर पर रंग मराठी महोत्सव मंगलवार 27 फरवरी सायं 7 बजे राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान सभागार, वैशाली नगर, भोपाल में होगा। उललेखनीय है कि संस्कृति विभाग की मराठी साहित्य अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष “मराठी गौरव दिवस” श्रेष्ठ कवि ज्ञानपीठ पुरस्कार से अलंकृत विष्णु वामन शिरवाडकर “कुसुमाग्रज” के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। श्री कुसुमाग्रज का महाराष्ट्र के सांस्कृतिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है उनके द्वारा मराठी भाषा को ज्ञान भाषा बनाने में अथक परिश्रम किया गया है। एक मई 1960 को मराठी भाषा को राजभाषा होने का दर्जा प्राप्त हुआ है।
मराठी साहित्य अकादमी के निदेशक उदय परांजपे ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में “रंग मराठी मातीचा” शीर्षक से मराठी भाव एवं मधुर गीतों की संगीतमय ओजपूर्ण गायन प्रस्तुति प्रसिद्ध गायक श्री महेश कंठे एवं सुश्री निकेता कानिटकर लेने एवं साथियों द्वारा की जायेगी।