महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहनों को अब तक दिए 17 हजार करोड़ रुपये
Nov 28, 2024
मुंबई,। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाओं यानी लाडली बहनों द्वारा भाजपा महायुति को वोट देने से राज्य में एक बार फिर महायुति सरकार आ गयी है। सूचना के अधिकार से पता चला है कि महायुति ने अपनी इस लाडली बहन योजना के लिए अब तक 6 महीने में करीब 17 हजार करोड़ रुपये बांटे हैं। राज्य में वर्ष 2024-25 के बजट से लाडली बहन योजना हेतु कितने करोड़ की धनराशि खर्च की गई इस बाबत वॉचडॉग फाउंडेशन के ट्रस्टी और सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट गॉडफ्रे पिमेंटा ने महिला एवं बाल विकास विभाग में आवेदन किया था। उस आवेदन का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने उन्हें यह जानकारी दी। दरअसल लोकसभा चुनाव में हार के बाद महायुति सरकार ने राज्य में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना लागू की। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी महिला के खाते में 1500 रुपये जमा किये जा रहे हैं।
महायुति सरकार ने 2024-2025 के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। चूंकि यह पैसा भी कम पड़ेगा, इसलिए अनुपूरक मांग के अनुसार वर्ष 2024-2025 के लिए लाडली बहन योजना के लिए 25 हजार करोड़ रुपये, इस प्रकार कुल 35 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। गॉडफ्रे पिमेंटा ने आशंका जताई कि इससे भविष्य में राज्य में विकास कार्यों में बाधा आएगी। अगर सरकार करदाताओं का पैसा इस तरह बर्बाद कर रही है तो यह आम नागरिकों के साथ लूट है। पिमेंटा का कहना है कि हर साल हम सरकार को टैक्स देते हैं और अगर सरकार इस तरह से हमारे करों का दुरुपयोग कर रही है, तो सवाल यह है कि क्या हमें करों का भुगतान करना चाहिए या नहीं ? लाडली बहन योजना के नाम पर राज्य का खजाना खाली करने की कोशिश हो रही है।