रणदीप ने पत्नी के साथ केरल में मनाया जश्न
Jan 02, 2024
बालीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम के साथ केरल में न्यू ईयर का जश्न मनाया। दोनों हाल ही केरल पहुंचे और वहां साथ में क्वालिटी टाइम बिताया। रनदीप हुडा ने अपने वेकेशन से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इनमें दोनों रोमांटिक होते हुए एक-दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं। लीन लेशराम ने ब्लैक मोनोकिनी पहनी हुई है, जिसमें वह बहुत कातिलाना लग रही हैं। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की इन तस्वीरों पर फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं।
जहां फैंस ने कपल पर खूब प्यार बरसाते हुए नए साल की बधाइयां दीं, वहीं यूजर्स ने लिन लैशराम को देख बेहूदा कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, शादी के बाद बस यही करना था। एक और यूजर ने लिखा, आपसे ये उम्मीद नहीं थी। लेकिन इस नेगेटिविटी के बीच दिल से प्यार बरसाने वाले भी खूब लोग हैं। नीना गुप्ता ने भी रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की इन तस्वीरों पर रिएक्ट किया। उन्होंने कमेंट किया-ब्यूटीफुल। बता दें कि नए साल 2024 का लोगों ने धमाकेदार अंदाज में स्वागत किया। न्यू ईयर के जश्न के लिए फिल्म स्टार्स ने अपनी-अपनी फेवरेट जगह पर नए साल के उगते सूरज का स्वागत किया, और धमाकेदार पार्टी की।