राज्यभर में बरसाती माहौल के बीच 84 तहसीलों में बारिश, टंकारा में हुई 4 इंच बारिश
Jun 27, 2024
अहमदाबाद | गुजरातभर में बरसाती माहौल बना हुआ है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं होने से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लोग भीषण गर्मी और उमस से त्राहिमाम हैं| राज्य में भारी से अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान पिछले कई दिनों से किया जा रहा है, लेकिन अपेक्षाकृत बारिश का अब भी लोगों को इंतजार है| बीते 24 घंटों के दौरान राज्य की 84 तहसीलों में बारिश हुई है| कहीं मूशलाधार बारिश ने पानी पानी कर दिया तो कहीं हलकी बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है| सौराष्ट्र की टंकारा और गोंडल में मूशलाधार बारिश से चहुंओर पानी पानी हो गयी| उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में दांता और अंबाजी में मूशलाधार बारिश हुई| राजकोट जिले के गोंडल में अच्छी बारिश हुई|
पिछले 24 घंटों में राज्य के 84 तालुकाओं में बारिश दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक मोरबी के टंकारा में साढ़े चार इंच बारिश हुई, जो राज्य में सबसे ज्यादा है| वहीं कोडिनार में साढ़े तीन इंच, गोंडल में साढ़े तीन इंच, जूनागढ़ शहर में साढ़े तीन इंच, जूनागढ़ तालुक में साढ़े तीन इंच, दांता में ढाई इंच, पिछले 24 घंटे में राजकोट के जेतपुर में ढाई इंच, सूत्रपाड़ा में ढाई इंच, कलावड में ढाई इंच, मेंदारा में ढाई इंच, वेरावल में डेढ़ इंच बारिश हुई| इसके अलावा जामनगर के हलवद, दाभोई, छोटा उदेपुर, लालपुर में एक इंच बारिश हुई| तलाला, मालिया हटिना, वंथली, देवदार, केशोद, मनावदर, जामकंदोराना, धोराजी, उपलेटा में आधा इंच बारिश हुई। मालिया, पोशिना, जामजोधपुर, संतालपुर, राजकोट तालुका, कुकावाव, उमरगाम, नवसारी, ऑलपाड में आधा इंच बारिश हुई है|