सिडनी टेस्ट में बारिश बन सकती है बाधा

सिडनी । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरुक्रवार से यहां होने वाले पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में भी बारिश बाधा बन सकती है। मैच के अंतिम दो दिनों में तेज बारिश हो सकती है। ये टेस्ट जेन मैक्ग्रा दिवस का प्रतीक भी होगा। जेन पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की पत्नी थीं, जिनकी मौत कैंसर से हो गयी थी। मैच के तीसरे दिन स्थल को गुलाबी रंग से ढका जाएगा। और इस दिन से होने वाली कमाई ऑस्ट्रेलिया में कैंसर पीड़ितों के इलाज में खर्च की जाएगी। 

मौसम विभाग के अनुसार पहले दिन भी आसमान में बादल रह सकते हैं। इस दौरान कुछ बारिश हो सकती है। वहीं दूसरे दिन बारिश की संभावना बेहद कम है। मैच के अंतिम दो दिनों में मौसम खराब रहेगा। 

पहले दिन कुछ बारिश हो सकती है। मैच के चौथे दिन सोमवार की रात बारिश की 68 फीसदी संभावना है पर दिन के खेल के दौरान मौसम साफ रहेगा। भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पीछे है , ऐेसे में मेजबान टीम का लक्ष्य अंतिम मैच जीतकर सीरीज के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्लयूटीए) फाइनल के लिए जगह बनाना रहेगा। वहीं अगर भारतीय टीम इसे जीतती है तो उसके पास डब्लयूटीए फाइनल में जगह बनाने का अवसर रहेगा। 



Subscribe to our Newsletter