इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए राहुल को मिलेगा आराम

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे 

नई दिल्ली । बल्लेबाज के एल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। वहीं 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वह उपलब्ध रहेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 22 फरवरी से खेली जाएगी। इस सीरीज में दोनों टीमें 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी। राहुल ने बीसीसीआई से ब्रेक मांग है और उन्हें ये दिया जाना तय है। वह हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।  

बीसीसीआई की ओर से कहा गया, ‘ राहुल ने इंग्लैंड सीरीज से ब्रेक मांगा है पर वह चैंपियंस ट्रॉफी में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भी राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। 

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए राहुल को ऋषभ पंत और संजू सैमसन की चुनौती का सामना करना होगा। राहुल को ऑस्ट्रेलिया में पारी की शुरुआत का अवसर मिला था। तब उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी थी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता में खेला जाएगा जबकि दूसरा 25 जनवरी को चेन्नई में होगा। तीसरा टी20 28 जनवरी को राजको व चौथा 31 जनवरी को पुणे जबकि पांचवां और अंतिम टी20 मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद 3 मैचों की एकदिवीसय सीरीज खेली जाएगी। 


Subscribe to our Newsletter