
हरियाणा के खिलाफ मैच में खेलते नजर आयेंगे राहुल
Jan 29, 2025
बेंगलुरू । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेट बल्लेबाज लोकेश राहुल अब 30 जनवरी से कर्नाटक की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आयेंगे। राहुल को कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के अपने अंतिम लीग मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। ये मैच हरियाणा से होगा। राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगी कोहनी की चोट से उबर गये हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने भी इस मैच में खेलने की अनुमति दे दी है।
राहुल ने अंतिम बार साल 2020 में कोलकाता में बंगाल के खिलाफ खेलने रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। राहुल पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में शामिल नहीं थे। इस मैच को कर्नाटक ने एक पारी और 207 रन से जीता था। कर्नाटक की टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल कर रहे हैं। टीम मे तेज गेंदबाज के तौरपर विद्वथ कावेरप्पा को शामिल किया गया है। कावेरप्पा चोट के कारण मौजूदा घरेलू सत्र के बड़े हिस्से से बाहर रहे थे। कर्नाटक ग्रुप सी में 19 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि हरियाणा 26 और केरल 21 अंक लेकर पहले दो स्थान पर हैं।