
वेंकटेश नहीं रहाणे होंगे केकेआर के कप्तान
Dec 04, 2024
मुम्बई । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस बार आईपीएल नीलामी में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा है जिसके बाद माना जा रहा था कि वेंकटेश को कप्तानी मिलेगी। वहीं अब कहा जा रहा है कि मुंबई के रणजी ट्रॉफी कप्तान आजिंक्य रहाणे को ही केकेआर की कप्तानी मिलेगी। रहाणे को पिछले हफ़्ते जेद्दा में मेगा नीलामी में उनके आधारमूल्य 1.5 करोड़ रुपए में शामिल किया गया था। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रहाणे ही केकेआर के नए कप्तान होंगे। केकेआर ने उन्हें कप्तानी के लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर ही शामिल किया है।
वेंकटेश को आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभालने के लिए चुना गया था, वह टीम की गतिशीलता को समझते हैं, जहां उन्होंने चार साल बिताए हैं और मध्य प्रदेश के साथ फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के कार्यकाल के दौरान उनके साथ काम किया है। केकेआर द्वारा वेंकटेश को फिर से साइन किए जाने के कुछ ही पल बाद उन्होंने कहा कि वह आने वाले आईपीएल सीजन में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा माना है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है, लेकिन नेतृत्व का मतलब ऐसा माहौल बनाना है जहां हर कोई महसूस करे कि वह इस टीम के लिए खेल सकता है और योगदान दे सकता है। अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाती है, तो मैं इसे करने में बहुत खुश होऊंगा।