राघव चड्ढा ने संसद में बताया पराली समस्या का समाधान
Dec 04, 2024
नई दिल्ली। आप सांसद राघव चड्ढा ने संसद में कहा कि किसान खुशी से पराली नहीं जलाते बल्कि हालात उन्हें मजबूर कर देते हैं। उन्होंने किसानों को 2500 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की भी बात कही। राघव चड्ढा ने जोर देकर कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या केवल दिल्ली या किसी एक राज्य की नहीं है, बल्कि पूरे उत्तर भारत की है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को संसद में बढ़ते वायु प्रदूषण का मुद्दा जोर शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण केवल दिल्ली का नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत का मुद्दा है।
दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों मसलन नोएडा, आगरा, फरीदाबाद, मुजफ्फरनगर और भागलपुर जैसे कई शहरों की हालत भी बदतर है। राघव चड्ढा ने इस दौरान ये भी कहा कि पराली जलाना वायु प्रदूषण की एकमात्र वजह नहीं है और किसानों को ही पूरी तरह से दोष देना एकदम गलत है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले के मुकाबले इस साल पराली जलाने की घटनाएं कम हुईं हैं। पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 70 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है। राघव चड्ढा ने कहा कि हर साल नवंबर आते ही किसानों को दोषी ठहराया जाता है। पूरे साल हम कहते हैं किसान अन्नदाता हैं लेकिन जैसे ही पराली जलाने का समय आता है उन्हें अपराधी घोषित कर दिया जाता है।