अचानक परिवार के पास दिल्ली पहुंची राधिका मदान

Mar 26, 2025

मुंबई । अभिनेत्री राधिका मदान को जब अपने परिवार की याद सताने लगी तो वह अचानक दिल्ली पहुंच गईं। एक्ट्रेस ने अपने व्यस्त शेड्यूल से कुछ समय निकालकर अपने परिवार से मिलने का फैसला किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि वह अपने घर लौटकर कितनी उत्साहित हैं। 

राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के गाने ‘शहर में हूं मैं तेरे’ को बैकग्राउंड में जोड़ा। इस वीडियो में वह मस्ती करती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, पैक-अप करो, घर जाना है। वीडियो में वह अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ समय बिताती नजर आईं। उन्होंने स्टैच्यू गेम खेलते हुए, गोलगप्पे खाते हुए, बाल कटवाते हुए और दिल्ली के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए अपनी झलकियां साझा कीं। राधिका मदान की यह पोस्ट दिखाती है कि वह अपने परिवार से कितना जुड़ाव महसूस करती हैं। अभिनय की दुनिया में सफलता पाने के बावजूद वह अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ी हुई हैं और परिवार को प्राथमिकता देना कभी नहीं भूलतीं। उनके इस वीडियो को फैंस ने खूब पसंद किया और उनकी सादगी की तारीफ की। इस बीच, 11 मार्च को उनकी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के पांच साल पूरे होने पर उन्होंने एक खास पोस्ट साझा की। राधिका ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ पर्दे के पीछे की तस्वीरें और यादें साझा करते हुए दिवंगत अभिनेता इरफान खान को श्रद्धांजलि दी।

 उन्होंने लिखा, “मेरे अंदर की ‘तारिका’ अभी भी जिंदा है! यह छोटी लड़की आज भी दुनिया को जीतने और हर मौके को अपनाने की चाहत रखती है। एक बाहरी व्यक्ति हमेशा उस एक अवसर की तलाश में रहता है और ‘अंग्रेजी मीडियम’ मेरे लिए वह अवसर था। मैं इसे देने के लिए होमी अदजानिया और मैडॉक फिल्म्स की आभारी हूं।” राधिका ने इस पोस्ट में एक खास तस्वीर भी साझा की, जिसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक हस्तलिखित नोट था। इस नोट में बिग बी ने उनके अभिनय की प्रशंसा की थी। 


Subscribe to our Newsletter