पुष्पा 2: द रूल का ओटीटी पर भी जारी है जलवा

Feb 15, 2025

मुंबई । फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। खासतौर पर हिंदी बेल्ट में फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन रहा, जहां इसने कुल कमाई का करीब 65 प्रतिशत हिस्सा अपने नाम किया। 

वहीं, तेलुगु भाषा में भी इस फिल्म ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड लगभग 1850 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जिससे यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म के डायलॉग्स और गाने लोगों की जुबां पर छाए हुए हैं। ‘पुष्पा, ढाई अक्षर… नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा’, ‘पुष्पा सिर्फ नाम नहीं, ब्रैंड है’ और ‘पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या! इंटरनेशनल है’ जैसे डायलॉग्स फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनपढ़ ‘पुष्पाभाऊ’ अंग्रेजी में रैप गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और इसे काफी पसंद कर रहे हैं। 

फिल्म थिएटरों में तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुष्पाभाऊ एसपी भंवर सिंह शेखावत को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने इसे ‘नई नर्सरी कविता’ करार दिया, जबकि दूसरे ने इसे अप्रत्याशित रूप से आकर्षक बताया। पुष्पा 2: द रूल ने हिंदी वर्जन में अब तक 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिससे यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। 

इतना ही नहीं, यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन मूवी में से एक बन गई है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने दमदार परफॉर्मेंस दी है, जो फैंस को खूब भा रही है। बता दें कि कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है, और उन्हीं में से एक है अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल। 


Subscribe to our Newsletter