रक्षक बना भक्षक पुलिसकर्मी हुआ निलंबित
Apr 26, 2024
इन्दौर रक्षक पुलिस के भक्षक बन एक बेकसूर दुकानदार युवक को रात में दुकान से उठा थाने ला निर्वस्त्र कर डंडे से पिटने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। मामले में बताया गया था कि दुकानदार ने पुलिस कर्मी से सिगरेट के पैकेट के पैसे मांग लिए थे। पीड़ित और उसके परिजन दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ऊपर तक मामले को लेकर जाने का मन बना चुके हैं। मामले को ईएमएस ने भी अपनी खबरों में प्रमुखता से उठाया था।मामला तुकोगंज थाने का था।
जहां रात को एक दुकानदार को उठाकर ले गए थानेदार और उसके साथियों ने उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा और करीब डेढ़ घंटे तक उसकी पिटाई करने के बाद उसे थाने से रवाना कर दिया। मामला खबरों की सुर्खियां बन गया था जिसके बाद पुलिस के संबंधित और सक्षम उच्च अधिकारी ने थानेदार को निलंबित कर दिया है। मामले की शिकायत करने पीड़ित दुकानदार जय और मयूर जोशी सहित उनके परिजन डीसीपी से मिलने पहुंचे थे। डीसीपी ने घायल दुकानदार के बयान लिए और मामले की जांच करवाई, जांच सही पाई जाने के बाद पुलिसकर्मी शैलेन्द्र अग्रवाल को निलंबित किया गया है।