
प्रियंका ने महिला अंडर-23 क्रिकेट में पंजाब को दिलायी जीत
Jan 08, 2025
राजकोट । पंजाब के फाजिल्का की 22 वर्षीय प्रियंका रेवाड़िया ने घर के कठिन हालातों के बाद भी राज्य की अंडर-23 क्रिकेट टीम की कप्तान तक का सफर तय किया है। प्रियंका ने महिला अंडर-23 इंटर स्टेट टी-20 क्रिकेट मुकाबले में पंजाब टीम की कप्तानी करते हुए उसे दो मैचों में जीत भी दिलायी है। राजकोट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दोनों ही मैचों में प्रियंका ने पंजाब को शानदार जीत दिलाई है। इस टूर्नामेंट में मणिपुर के खिलाफ खेले गए मैच को पंजाब ने 9 विकेट से मैच जीता जबकि इसके बाद आंध्र की टीम को हराया। प्रियंका का लक्ष्य अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाना है।
उनके पिता ने कहा कि प्रियंका को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। उसकी प्रतिभा को फाजिल्का जिला क्रिकेट संघ ने पहचाना और उसे क्रिकेट की कोचिंग दिलवाई। एफडीसीए के पास क्रिकेट मैदान नहीं होने की वजह से प्रियंका ने मोगा क्रिकेट एसोसिएशन और बाद में बरनाला में क्रिकेट संघ के साथ खेला।