शूटिंग के दौरान प्रियंका को लगी चोट

Jun 22, 2024

देशी गर्ल प्रियंका चोपडा को बीते दिनों शूटिंग के दौरान चोट लग गई जिसमें खून बह रहा है। इसकी प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनकी गर्दन पर चोट का निशान नजर आ रहा था। प्रियंका ने लिखा था कि उनको यह चोट द ब्लफ की शूटिंग के दौरान लगी है। अभी उनके प्रशंसकों की यह चिंता दूर भी नहीं हुई थी कि  फिर प्रियंका चोपड़ा ने अपना एक वीडियो भी पोस्ट कर दिया है जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा के सीने पर, होठों पर और नाक पर भी खून लगा हुआ है। उनकी नाक से खून बह रहा है और उनकी हालत भी काफी खराब लग रही है। अब यह साफ नहीं है कि यह असली खून है या फिर सिर्फ मेकअप। प्रियंका चोपड़ा इस वीडियो में कह रही हैं कि हां, जब आप एक्शन फिल्में करते हैं तो सब बहुत ग्लैमरस होता है। एक्ट्रेस वीडियो में अपने शरीर पर लगा खून दिखा रही हैं और कह रही हैं कि हां, ऑफिस में मेरा एक और दिन। प्रियंका ने वीडियो में हैशटैग द ब्लफ लिखा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जाहिर तौर पर यह चोट या तो उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी है और या फिर यह सिर्फ मेकअप है। 


बिग बॉस ओटीटी 3 के तीसरे प्रतिभागी की दिखाई झलक

मुंबई (ईएमएस)। बिग बॉस ओटीटी 3 शो को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। मेकर्स भी सोशल मीडिया और लोगों के बीच बज बनाए रखने के लिए रोज कुछ न कुछ नया पेश कर रहे हैं। वहीं अब कंटेस्टेंट्स वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित और रैपर नैजी के बाद बिग बॉस के मेकर्स ने इस शो के तीसरे कंटेस्टेंट को लेकर हिंट दी है। उन्होंने जिओ सिनेमा के इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ झलकियां शेयर की है जो जल्द ही शो में एंट्री लेने वाला है। जियो सिनेमा के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने बिग बॉस ओटीटी 3 के तीसरे प्रतियोगी की एक झलक शेयर की है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। तस्वीरों में एक हैंडसम हंक दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में टेलीविजन शो के लीड एक्टर की धुंधली फोटो दिखाई दे रही है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, इस हैंडसम टीवी सेलेब के नाम का अनुमान लगाएं जो बिग बॉस हाउस में एंट्री करने के लिए तैयार है?


सुबह-सुबह जिम पहुंचकर आलिया ने चौकाया

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का जिम में पसीना बहाते हुए एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो को उनकी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। दरअसल, आलिया भट्ट ने सुबह-सुबह वर्कआउट सेशन के लिए पहुंचकर अपनी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला को चौंका दिया। फोटो में आलिया कैमरे की तरफ पीठ कर साइकिल पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी हुई है, जिस पर लिखा है, पिलातीज हैज योर बैक। यास्मीन कराचीवाला ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अंदाजा लगाओ मुझे कौन जल्दी जगाता है। यास्मीन कराचीवाला बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों जैसे कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर और सारा अली खान को वर्कआउट ट्रेनिंग देती हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल पर राज करती हैं। वह इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस में से एक हैं। आलिया ने बेबी राहा की डिलीवरी के बाद खुद को स्लिम एंड ट्रिम रखा है। वह अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देती हैं। इसके लिए वह जिम में घंटों पसीना बहाती हैं। 


द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मम्मी के साथ पहुंचे आर्यन

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के फिनाले में एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी मम्मी माला तिवारी के साथ पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने अपनी थर्ड-हैंड कार के बारे में एक किस्सा भी सुनाया। शो में कपिल ने मजाकिया अंदाज में कार्तिक से उनकी थर्ड-हैंड कार के बारे में पूछा, कार के पीछे की कहानी क्या है? इस पर, कार्तिक ने जवाब दिया, मैंने जिससे यह कार खरीदी थी, उसने इसे सेकंड-हैंड खरीदा था। कार्तिक ने कहा, शुरुआत में मैं रेड कार्पेट और दूसरे इवेंट्स में जाने के लिए रिक्शा से ट्रैवल करता था। किसी तरह, मैंने एक कार खरीदी, लेकिन वह काफी परेशान करती थी, उसका ड्राइवर की सीट का दरवाजा खराब था... वह खुलता नहीं था। एक्टर ने कहा, जब मैं उस कार से इवेंट्स में जाता था, तो वहां ऐसे नौकर होते थे, जिन्हें मुझे दरवाजा खोलने से रोकना पड़ता था क्योंकि मुझे दरवाजा खराब होने के चलते दूसरी तरफ से बाहर निकलना पड़ता था। मैं पीछे की तरफ कूदकर बाहर आता था। 


Subscribe to our Newsletter