( राष्ट्रपति ने आतिशी को नियुक्त किया दिल्ली का मुख्यमंत्री एलजी के राजनिवास में होगा शपथ ग्रहण समारोह
Sep 21, 2024
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और इसी के साथ आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। सभी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए 21 सितंबर को राजभवन बुलाया गया है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम साढ़े चार बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी। राजनिवास सूत्रों के मुताबिक, आतिशी के साथ पांच मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत भी शपथ लेंगे। आतिशी सादे समारोह में शपथ लेंगी, जबकि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह हजारों लोगों की मौजूदगी में रामलीला मैदान में हुआ था। नई कैबिनेट में सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत नया चेहरा होंगे। अनुसूचित जाति के नेता को आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। अहलावत वर्तमान में पार्टी की राजस्थान इकाई के सह-प्रभारी हैं।