बाइक पल्सर एन125 लॉन्च करने की तैयारी
Okt 15, 2024
नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो अपनी नई 125सीसी बाइक पल्सर एन125 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पल्सर एन125 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है और इसकी लीक हुई तस्वीरों से बाइक के डिजाइन और फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस बाइक के जरिए कंपनी प्रीमियम 125सीसी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है, जहां टीवीएस राइडर और हीरो एक्सट्रीम 125आर जैसी बाइक्स पहले से मौजूद हैं। इस बाइक का लुक स्पोर्टी और स्टाइलिश होगा, जो खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह नई बाइक मौजूदा पल्सर 125 और पल्सर एनएस 125 के साथ 125सीसी सेगमेंट में कंपनी की तीसरी पेशकश होगी। नई पल्सर एन125 में मस्कुलर फ्यूल टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट और टू-पीस ग्रैब रेल जैसे प्रीमियम एलिमेंट्स मिलेंगे। इसमें एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट्स दी जाएंगी। कंपनी इसे एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश करने वाली है, जिसमें सिंगल-चैनल एबीएस की उम्मीद है। इसमें 125सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। स्पोर्टी कैरेक्टर को बढ़ाने के लिए इंजन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है। नई बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और डिजिटल कंसोल जैसे आधुनिक फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इसके सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट होगा।