
प्रीति जिंटा ने वाराणसी यात्रा का किया अनुभव साझा
Mar 04, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपनी मां के साथ प्रयागराज में महाकुंभ से लेकर वाराणसी तक की धार्मिक यात्रा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस पवित्र सफर की झलकियां दिखाईं और अपने अनुभव साझा किए। प्रीति ने लिखा, मां शिवरात्रि के लिए वाराणसी में हमारी महाकुंभ यात्रा समाप्त करना चाहती थीं, तो मैंने कहा- बेशक मां, चलो। उन्होंने बताया कि अधिक भीड़ के कारण कारों की अनुमति नहीं थी, इसलिए उन्होंने ऑटो और साइकिल रिक्शा से सफर तय किया और पैदल भी मंदिर तक गईं। ‘कल हो ना हो’ एक्ट्रेस ने बताया कि भीड़ होने के बावजूद माहौल सकारात्मक था और उन्होंने कभी असुविधा महसूस नहीं की। उन्होंने अपनी मां की खुशी को सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए लिखा, मैंने मां को इतना खुश पहले कभी नहीं देखा। यह एहसास हुआ कि सबसे बड़ी सेवा भगवान से पहले माता-पिता के लिए होती है। उन्होंने बताया कि आधी रात को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर भव्य आरती देखी। भले ही यह कुछ सेकंड के लिए थी, लेकिन यह क्षण अविस्मरणीय रहा।