राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में इन्दौर की प्रादिशा दवे प्रथम

Jan 17, 2025

इन्दौर भारतीय ज्ञान परंपरा ओर संस्कृति में जीवन मूल्य विषय पर मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता भोपाल में माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय इंदौर की वाणिज्य संकाय की बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा प्रादिशा दवे ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग इंदौर संभाग डॉ. आरसी दीक्षित, महाविद्यालय की जनभागीदारी के अध्यक्ष अवधेश यादव, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय पंडित, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सुधीर सक्सेना, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश दवे, प्रतियोगिता आयोजक हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा सोलंकी एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों की ओर से छात्रा को सफलता प्राप्त करने पर बधाई दी गई।


Subscribe to our Newsletter