‘आई वॉन्ट टू टॉक’ का अच्छी रेटिंग्स के बावजूद फिका प्रदर्शन

Nov 28, 2024

मुंबई । बालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ रिलीज हो चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीन दिनों में मात्र 1.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को समीक्षकों से तारीफें मिल रही हैं और इसे अच्छी रेटिंग्स भी दी जा रही हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

पिछले कुछ दिनों में अभिषेक और ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आईं, जिनमें तलाक की अफवाहें और बेटी आराध्या के जन्मदिन में गैरमौजूदगी जैसे मुद्दे शामिल थे। इन सबके बावजूद अभिषेक की अदाकारी और फिल्म को मिल रही सराहनाओं ने उन्हें मजबूत बनाए रखा है।अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी नकारात्मकता और चुनौतियों पर बात की। उन्होंने बताया कि वह कठिन परिस्थितियों में भी खुद के प्रति ईमानदार रहते हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं स्वभाव से सकारात्मक व्यक्ति हूं और नकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित नहीं करता। जब आप नकारात्मकता में उलझते हैं, तो यह आपको अपने कब्जे में ले लेती है। इसलिए, मैंने सीखा है कि हर परिस्थिति में आशा की किरण को थामे रखना चाहिए। 

कठिनाई कितनी भी हो, अपने विश्वास को बनाए रखें। यही आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।”अभिषेक ने कहा, “एक इंसान के तौर पर आपको अपनी मूलभूत मान्यताओं को नहीं छोड़ना चाहिए। माहौल के अनुसार ढलना और बढ़ना जरूरी है, लेकिन अपनी मूल पहचान को बदलना नहीं चाहिए। मैं मानता हूं कि ‘जब बुरा अपनी बुराई न छोड़े तो अच्छा अपनी अच्छाई क्यों छोड़े।’


Subscribe to our Newsletter