दंतेवाड़ा में सड़क निर्माण घोटाले पर गरमाई सियासत, डिप्टी सीएम ने की कार्रवाई की घोषणा

Dec 20, 2024

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में डीएमएफ (जिला खनिज निधि) मद से सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर तीखी बहस के बीच उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सदन में दोषियों पर कार्रवाई की घोषणा करते हुए 5 अधिकारियों को निलंबित करने का ऐलान किया। उन्होंने ठेकेदार से वसूली और एफआईआर दर्ज कराने का भी आदेश दिया। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने इस मुद्दे को प्रश्नकाल के दौरान उठाते हुए निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने सवाल किया कि निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायतें मिली थीं या नहीं और दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाए गए। डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि दंतेवाड़ा कलेक्टर द्वारा एक पांच सदस्यीय समिति बनाकर प्रथम स्तरीय जांच कराई गई। रिपोर्ट में सड़क निर्माण के अर्थवर्क, जीएसबी, डामरीकरण, डब्लूबीएम, सोल्डर कार्य और रिटेनिंग वॉल में अनियमितताओं का खुलासा हुआ। ठेकेदार से ₹2 करोड़ की वसूली का आदेश जारी किया गया है।  

दोषियों पर कार्रवाई

डिप्टी सीएम ने सदन में इन अधिकारियों पर कार्रवाई की घोषणा की  

1. कार्यपालन अभियंता दामोदर सिंह सिदार - निलंबन और विभागीय जांच।  

2. अनुविभागीय अधिकारी तारकेश्वर दीवान - निलंबन और विभागीय जांच।  

3. सहायक अभियंता आरवी पटेल - निलंबन और विभागीय जांच।  

4.उपअभियंता रविकांत सारथी - पहले ही निलंबित।  

5. एक उपअभियंता का निधन हो चुका है।  

सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता अनिल राठौर के खिलाफ भी जांच जारी है।  

डिप्टी सीएम ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है और उसके खिलाफ वसूली व एफआईआर के आदेश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस के दौरान विपक्ष ने भी हंगामा किया। चंद्राकर ने आरोप लगाया कि ठेकेदार जिला कांग्रेस अध्यक्ष है और सरकार भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रही है। डिप्टी सीएम ने निःसंदेह जांच का आश्वासन दिया।  


Subscribe to our Newsletter