2000 करोड़ के शराब घोटाले पर सियासी संग्राम: कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

Jan 16, 2025

2000 करोड़ के शराब घोटाले पर सियासी संग्राम: कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

रायपुर। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल तेज हो गया है। भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने इस मामले में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आदिवासी नेता कवासी लखमा को मोहरा बनाया गया है, जबकि असली मास्टरमाइंड पर्दे के पीछे हैं। रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान नितिन नबीन ने कहा, यह साफ दिखाई देता है कि एक आदिवासी नेता का इस्तेमाल किया गया है। असली मास्टरमाइंड अब भी छिपा हुआ है, लेकिन कानून इतना मजबूत है कि वह असली अपराधियों तक जरूर पहुंचेगा। भूपेश बघेल ने आदिवासियों के साथ अन्याय किया है, और उनकी मंशा आदिवासी हितों के प्रति साफ नहीं है।

आप (भूपेश बघेल) बच नहीं पाएंगे, असली अपराधियों को कानून की पकड़ में लाया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन प्रक्रिया के लिए रायपुर पहुंचे नितिन नबीन ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बूथ से लेकर जिला स्तर तक के अध्यक्षों का चुनाव सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। आज शाम 5 बजे प्रदेश अध्यक्ष के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी। कल प्रदेश परिषद की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। नबीन ने भूपेश बघेल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह घटना कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।

उन्होंने कहा, भूपेश बघेल आदिवासियों को केवल एक साधन के रूप में देखते हैं और उनके अधिकारों की परवाह नहीं करते। यह घिनौना राजनीतिक खेल अब और नहीं चलेगा। कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं। इस मामले में आदिवासी समुदाय से जुड़े कई संगठनों ने निष्पक्ष जांच और असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।  


Subscribe to our Newsletter