पुलिस भर्ती : अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा मार्च या अप्रैल में लिए जाने की संभावना
Feb 07, 2025
अहमदाबाद | गुजरात में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। निहत्थे पीएसआई के लिए लिखित परीक्षा मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में ली जा सकती है| आपको बता दें कि शारीरिक परीक्षा 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थी| जानकारी के मुताबिक निहत्थे पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) की लिखित परीक्षा को लेकर जानकारी सामने आ गई है।
फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा लगभग मार्च-2025 के आखिरी सप्ताह या अप्रैल-2025 में आयोजित की जा सकती है। बता दें कि फिजिकल परीक्षा 31 जनवरी-2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें पास हुए उम्मीदवार लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं| अब जैसे ही अनुमानित तारीख की घोषणा की गई है, उम्मीदवार गंभीरता से परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।