फ्लैट में चल रहे ड्रग्स फैक्ट्री को पुलिस ने ध्वस्त किया, 5.6 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त

May 19, 2025

मुंबई, । मुंबई से सटे नालासोपारा के प्रगति नगर इलाके में तुलिंज पुलिस ने  मेफेड्रोन ड्रग्स फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। फैक्ट्री चलाने वाली नाइजीरियाई महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है और वहां से 5.6 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया है। इससे ये साफ पता चल रहा है कि नालासोपारा में न केवल ड्रग्स बेची जा रही थी, बल्कि बड़ी मात्रा में ड्रग्स का उत्पादन भी किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार गुप्र सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक इमारत के फ्लैट में फैक्ट्री पाए जाने के बाद कार्रवाई की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर इलाके में अंशित प्लाजा बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 405 में जब पुलिस ने छापा मारा तो उन्हें घर में ड्रग्स की फैक्ट्री चलती हुई मिली। उस वक्त आरोपी नाइजीरियाई महिला रीता कुरेबेवाई (26) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके घर से कुल 5 करोड़ 6 लाख 40 हजार 150 रुपए मूल्य का कच्चा माल और ड्रग्स बनाने के उपकरण जब्त किए। पुलिस टीम ने उक्त ड्रग्स की फैक्ट्री को नष्ट कर दिया। इस मामले का एक आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। आरोपी महिला के पास भारत में रहने के लिए आवश्यक वीज़ा नहीं पाया गया। इसलिए स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।  


Subscribe to our Newsletter