कुख्यात शराब तस्कर केपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Apr 27, 2024

नई दिल्ली । पूर्वी जिला पुलिस ने एक कुख्यात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कमल किशोर उर्फ केपी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ दिल्ली व यूपी में तस्करी व गैंगस्टर एक्ट में 20 आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं। यह कुख्यात गैंगस्टर छेनू पहलवान का फाइनेंसर भी है। पुलिस ने इसके पास से 43 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को आशंका यह भी थी कि केपी लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के कहने पर मतदाताओं को शराब बंटवा सकता है।

जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि 12 अप्रैल को नारकोटिक्स टीम त्रिलोकपुरी में अशोक नाम के युवक को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह केपी के लिए काम करता है और उसी की शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने नारकोटिक्स टीम के इंचार्ज अरुण कुमार नेतृत्व में एसआइ वीके मोंगा, कांस्टेबल कौशल की टीम बनाई। टीम ने उसके ठीकानों पर छापेमारी की वह फरार मिला। 23 अप्रैल को टीम को पता चला कि त्रिलोकपुरी में है, पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर एक घर से अवैध शराब बरामद की।


Subscribe to our Newsletter