लोकल ट्रेनों में पीएम मोदी के विज्ञापन, क्या चुनाव आयोग करेगा कार्रवाई ?

Apr 26, 2024

मुंबई, । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां आचार संहिता लागू है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार मेले के विज्ञापन अब भी मुंबई की लोकल ट्रेनों में दिख रहे हैं. इसलिए यात्री पूछ रहे हैं कि क्या चुनाव आयोग पश्चिम रेलवे पर कार्रवाई करेगा. मालूम हो कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग द्वारा देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. आयोग ने इस दौरान सरकारी एवं स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के भवनों पर लगे राजनीतिक दलों के सभी प्रकार के विज्ञापन, बिना अनुमति के निजी भवनों पर लगाये गये विज्ञापन, सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये विज्ञापन को हटाने का निर्देश दिया था. इसके अलावा, आचार संहिता के उल्लंघन से बचने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने वाले डिजिटल बोर्ड, राजनीतिक नेताओं की छवियों को कवर किया गया था।

इस बीच, पश्चिम रेलवे के मुंबई खंड के उपनगरीय इलाकों में (स्क्रीन पर) अभी भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित रोजगार मेले के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। इसको लेकर अब जागरूक नागरिकों द्वारा ये पूछा जा रहा है कि क्या चुनाव आयोग इस मामले में कार्रवाई करने जा रहा है. इस सन्दर्भ में पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमीत ठाकुर कहते हैं कि पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के मनोरंजन और राजस्व के लिए उपनगरीय ट्रेनों में स्क्रीन स्थापित की हैं। आचार संहिता लागू रहने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार मेले का विज्ञापन जारी रहने से यात्रियों ने कई शिकायतें कीं। शुरुआत में रेलवे ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और विज्ञापन हटाने के लिए आंदोलन शुरू हो गए हैं. रेलवे में चल रहे विज्ञापन हमारे संज्ञान में आए हैं। संबंधित विभाग को उन विज्ञापनों को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया है.


Subscribe to our Newsletter