बुमराह को खेलना कभी भी आसान नहीं होता : स्मिथ

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है। स्मिथ ने कहा कि गेंद नई हो या पुरानी बुमराह को खेलना आसान नहीं होता क्योंकि उनका गेंदबाजी कौशल काफी अच्छा है। साथ ही कहा कि अभी के समय में बुमराह सभी प्रारुपों में नंबर एक तेज गेंदबाज हैं। ऐमें वह नवंबर-दिसंबर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी। भारत ने पिछली दो सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती हैं। इस बार भी अगर उसे जीत दर्ज करनी है तो बुमराह को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। । 

स्मिथ ने कहा, वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, चाहे मैं नई गेंद से, थोड़ी पुरानी गेंद से या पुरानी गेंद से उनका सामना करूं। उनको खेलना आसान नहीं होता क्योंकि उनके पास सभी तरह के कौशल हैं। वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं जो तीनों ही प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। डेविड वार्नर के संन्यास क बाद से ही स्मिथ ने पिछली कुछ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में पारी की शुरुआत की है और ऐसे में वह भारत के खिलाफ सीरीज में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे। इस कारण पारी की शुरुआत में ही बुमराह से उनका सामना होगा। 109 टेस्ट खेल चुके स्मिथ का लक्ष्य अधिक से अधिक रन बनाकर इस सीरीज में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करना रहेगा। उन्होंने अब तक 9685 रन बनाए हैं। दूसरी ओर बुमराह ने जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से शानदार  प्रदर्शन करते हुए 37 मैचों में 20.51 की औसत से अब तक 164 विकेट लिए हैं।


Subscribe to our Newsletter