आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं अमेरिका , इटली के खिलाड़ी
Nov 07, 2024
मुम्बई । इस बार अगर आपको अमेरिका और इटली का कोई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में खेलता दिखे तो हैरान होने की जरुरत नहीं है। जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में अमेरिकी के 10 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। इनमें तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का नाम भी शामिल है। टी20 विश्व 2024 में 6 मैच में विकेट लेने वाले नेत्रवलकर ने अपना पेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है। मुंबई में जन्में इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में अमेरिका की जीत में अमह भूमिका निभाई थी।
वहीं दूसरी तरफ इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्रेका ने भी आईपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ड्रेका ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। मिडियम पेसर थॉमस ड्रेका आईपीएल के लिए रजिस्टर कराने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं। 24वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस साल जून में इटली के लिए डेब्यू करने के बाद से चार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
ड्रेका ने इसके अलावा ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में हिस्सा लिया था। लंबे कद के ड्रेका एक तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने चार टी20 मुकाबलों में 8 विकेट लिए है। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 3/9 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 4.25 की इकॉनमी से रन दिये है। अब देखना होगा कि क्या आईपीएल में उन्हें कोई खरीदार मिलता है या नहीं।
मेगा ऑक्शन के लिए भारत को छोड़कर सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। अफ्रीका के कुल 91 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया के कुल 76 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्टर करवाया है।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने वाले 1574 खिलाड़ियों में से 204 स्लॉट्स भरे जाएंगे इस प्रकार केवल 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मेगा नीलामी में किन-किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है। सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी अपने दल में शामिल कर सकती हैं। टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू है, जिसमें से टीमें आईपीएल रिटेंशन पर भी पैसा खर्च कर चुकी हैं। अब टीमों को बाकी बचे हुए पैसों से ही खिलाड़ी खरीदने होंगे।