घर की चिमनी से टकराया प्लेन, दुकानों पर गिरा 10 की मौत

ब्रेसीलिया। ब्राजील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान दुर्घटना में 10 लोगों मौत हो गई। दक्षिणी ब्राजील के ग्रैमाडो में एक छोटा विमान शहर के कॉमर्शियल इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के कारण कम से कम 15 लोग दुर्घटना में घायल भी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के कारण मौके पर आग लग गई। विमान पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया गया। इसके बाद वह दूसरी मंजिल से टकराया और फिर एक फर्नीचर की दुकान पर गिर गया। माना जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान कुछ लोग विमान दुर्घटना की जद में आ गए थे, जिसके कारण वह घायल हो गए।

स्‍टेट सिविल पुलिस के इंटीरियर पुलिस डिपार्टमेंट के निदेशक क्लेबर डॉस सैंटोस लीमा ने बताया, सिविल डिफेंस ने नौ मौतों की पुष्टि की है। विमान में कोई भी जीवित नहीं बचा है। अधिकारियों के मुताबिक यह पाइपर चेयेन 400 टर्बोप्रॉप विमान था। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि विमान में कितने यात्री सवार थे और इसमें चालक दल के कितने सदस्‍य थे। 


Subscribe to our Newsletter