
यूपी, राजस्थान और हरियाणा में बदले पेट्रोल-डीजल के भाव
Jul 19, 2024
- ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 84.66 डॉलर प्रति बैरल
नई दिल्ली । सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जगह बदलाव देखा जा रहा है। यूपी, राजस्थान और हरियाणा के कई शहरों में शुक्रवार को तेल के खुदरा दाम बदल गए हैं। वैश्विक बाजार में पिछले 24 घंटे में कच्चे तेल की कीमतों में भी उछाल आया है। यही कारण है कि बजट से पहले जारी रेट में कई शहरों में बदलाव दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 85 डॉलर के आसपास पहुंच गया है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 94.72 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 31 पैसे गिरा और 87.91 रुपये लीटर पहुंच गया है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 15 पैसे चढ़कर 95.05 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 15 पैसे महंगा होकर 87.91 रुपये लीटर बिक रहा है। राजस्थान के जोधपुर शहर में पेट्रोल 39 पैसे चढ़ा और 104.98 रुपये लीटर रहा, जबकि डीजल 36 पैसे चढ़कर 90.46 रुपये लीटर बिक रहा है।
कच्चा तेल बीते 24 घंटे में तेज उछाल दिखा रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 84.66 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई भी बढ़त के साथ 82.14 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 95.05 रुपये और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जोधपुर में पेट्रोल 104.98 रुपये और डीजल 90.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है।