आवारा श्वानों की धमाचौकड़ी से शहर की जनता परेशान, 1053 शिकायतें लंबित

Sep 25, 2024

- महापौर हेल्प लाइन में सबसे अधिक 1548 शिकायतें आवारा श्वानों को लेकर हुई दर्ज

भोपाल। शहर की जनता इस वक्त सबसे अधिक आवारा श्वानों की धमाचौकड़ी से परेशान हैं। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि महापौर हेल्प लाइन में पिछले एक सप्ताह में 1548 शिकायतें आवारा श्वानों को लेकर शहर के नागरिकों ने दर्ज कराई हैं। इस बात का खुलासा मंगलवार को समीक्षा के दौरान महापौर मालती राय ने किया। महापौर ने शिकातयों की सूची देखकर अपर आयुक्त रणवीर सिंह से बात की और इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा । इसके बाद महापौर ने खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायतों के बारे में अधिकारियों से चर्चा की।

उनसे पूछा कि 613 शिकायतें में से अब तक कितने शिकायतों का निराकरण किया गया। उनकी इस बात अधिकारी ठीक से जवाब दे। महापौर ने तुरंत निर्देश दिए कि तीन दिन में सभी शिकायतों का निराकरण हो जाना चाहिए। इसके अलावा हेल्प लाइन में भवन अनुज्ञा की 105, जलप्रदाय की 99, स्वास्थ्य की 83, अतिक्रमण की 60 और सीवेज की 143 शिकायतें दर्ज हुईं। जिनके निराकरण के लिए महापौर ने अफसरों को निर्देश दिए। इस मौके पर महापौर ने नागरिकों से फोन पर चर्चा भी की। वहीं अधिकारियों ने महापौर को अवगत कराया कि सितंबर में 2870 शिकायतें प्राप्त हुईं, इनमें से 1817 शिकायतों का निराकरण किया गया, 1053 शिकायतें लंबित हैं।

Subscribe to our Newsletter