भाजपा की हार पर सोनू निगम का ट्वीट देख भड़के लोग

Jun 07, 2024

-सच्चाई जाने बिना सिंगर को सुनाई खरी-खोटी

मुंबई । सोनू निगम नाम के ट्विटर हैंडल से अयोध्या में बीजेपी की हार पर ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया- जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया। 

पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी, उस पार्टी को अयोध्या में लोकसभा सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों! ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने सिंगर सोनू निगम को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने गुस्सा निकालते हुए कहा, तुमको गाना गाने का मौका भी मिला? जिनका मकान तोड़ा गया, उनसे कभी मिलो हो या फर्जी गाना गाने बैठे हो तुमको शर्म आनी चाहिए। जब कुछ पता न हो तो गाना नही गाना चाहिए। दूसरे ने लिखा- चाटने से कभी वोट नही मिलते है इतना ध्यान रखना जनता सब समझती है! ऐसे ही कई अन्य लोगों ने भी सिंगर को ट्रोल किया, लेकिन बता दें ये आइडी सिंगर सोनू निगम की नहीं है, बल्कि ये शख्स बिहार का रहने वाला एक वकील है, जिसका नाम भी सोनू निगम है। उसकी प्रोफाइल में यह जानकारी भी दी गई है।

 सिंगर का इस ट्वीट से कोई लेना देना नही है। क्योंकि वकील सोनू निगम सिंह का अकाउंट भी ब्लू टिक यानी वेरिफाईड है तो अक्सर ही लोग ये गलती कर बैठते हैं। बहरहाल अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी की हार का जो भी कारण हो लेकिन इसके चलते गायक सोनू निगम की अच्छी खासी क्लास लोगों ने लगा दी।


Subscribe to our Newsletter