
पीसीबी ने पीएसएल को दुबई स्थानांतरित किया
May 09, 2025
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि भारत के साथ संघर्ष और रावलपिंडी स्टेडियम में हुए ड्रोन हमलों के बाद सुपर लीग (पीएसएल) के बचे हुए मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। पीएसएल के 10वें सीजन के 8 मुकाबले अभी होने शेष हैं। इसमें चार प्लेऑफ के मैच हैं जबकि बचे हुए चार लीग मैच हैं।
पीसीबी ने कहा है कि सीमा पर जारी संघर्ष और भारत के ड्रोन हमलों के कारण खिलाड़ियों, कर्मचारियों और प्रशंसकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा हो गई थीं जिसके बाद इन्हें दुबई में स्थानांतरित करने पर फैसला हुआ। हैं। पीसीबी ने गुरुवार को इस्लामाबाद में एक आपात बैठक में विदेशी खिलाड़ियों के साथ बात की थी। जिसमें विदेशी खिलाड़ियों ने जल्द से जल्द पाकिस्तान छोड़ने की बात कही थी।
पीएसएल 2025 के चार लीग मैच और प्लेऑफ मुकाबले अपने तय कार्यक्रम के अनुसार रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने वाले थे।
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक बयान में कहा कि लीग में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की इच्छा को देखते हुए ही टूर्नामेंट को दुबई में आयोजित करने का फैसला हुआ। साथ ही उन्होंने कहा, “ हमें उम्मीद है कि हमारे हितधारक टूर्नामेंट, हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के सर्वोत्तम हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारे साथ एकजुट होंगे।”