पीएसएल छोड़ आईपीएल में जाने वाले दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर भड़का पीसीबी

कानूनी नोटिस भेजा 

लाहौर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीएसएल) का अनुबंध तोड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पर पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भड़क हुआ है। पीसीब ने इसी कारण बॉश को एक कानूनी नोटिस भी दिया है। पीसीबी के अनुसार इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने अनुबंध का उल्लंघन किया है। बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा शामिल किया गया था। वहीं इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की एक टीम मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह बॉश को टीम में शामिल कर लिया। बॉश भी इसके बाद आईपीएल में शामिल होने पहुंच गये। ऐसे में पीसीबी ने एजेंट के जरिये इस क्रिकेटर को कानूनी नोटिस भेजा हैं। इसमें खिलाड़ी से पेशेवर और अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कदम का सही कारण बताने को कहा गया है। 

पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें इसका जवाब तय समय में देना होगा। पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी तारीखें आईपीएल से टकरा रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा है। 

ऐसे में आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें बॉश भी शामिल थे। पीएसएल 2025 का सीजन 11 अप्रैल से 25 मई तक खेला जाएगा, जबकि आईपीएल 2025 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा। बॉश ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। 


Subscribe to our Newsletter