मुंबई में दुर्लभ टीबी बैक्टीरिया का मरीज मिला

Nov 08, 2024

मुंबई, । एक ओर जहां तपेदिक (टीबी) को जड़ से खत्म करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं मुंबई में तपेदिक की घटनाएं नियंत्रण में नहीं हैं। एटिपिकल टीबी बैक्टीरिया मुंबई में पाए जाने वाले टीबी बैक्टीरिया का एक दुर्लभ मामला है। खबर है कि भांडुप की एक 34 वर्षीय महिला को दुर्लभ तपेदिक संक्रमण का पता चला है और उसका इलाज चल रहा है। प्राप्त खबर के मुताबिक भांडुप में रहने वाली 34 साल की महिला के बाएं कान में 4 दिन से सूजन थी। इस महिला ने कान नाक गला सर्जन डाॅ. शीतल राडिया से संपर्क किया और इलाज शुरू किया लेकिन 4 दिन तक कोई फर्क नहीं पड़ा। कान पर सूजन बढ़ती जा रही थी। संक्रामक रोग विशेषज्ञ एवं एमडी फिजिशियन डाॅ. हार्दिक ठक्कर ने कहा कि इस महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। कान बहुत सूज गया था, हमने तुरंत एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाएं शुरू कर दीं। मस्तिष्क और कान का एमआरआई किया गया और कान को शल्य चिकित्सा से साफ किया गया। किए गए परीक्षणों से पता चला कि यह असामान्य टीबी बैक्टीरिया था। जिससे कान में संक्रमण हो जाता है। मुंबई में इस तरह के कान के संक्रमण का यह पहला मामला है। ऐसे मामले मलेशिया में पाए गए थे। अगले छह महीने तक मेडिकल टीम द्वारा महिला की निगरानी की जाएगी।

- अगर आप टीबी के संक्रमण से बचना चाहते हैं 

डॉक्टरों का कहना है कि टीबी के संक्रमण से बचने के लिए आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखें और पौष्टिक आहार लें। यदि प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत है, तो आपका शरीर टीबी के बैक्टीरिया को निष्क्रिय कर देगा। प्रतिरक्षा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कई लोग गुप्त टीबी से पीड़ित होते हैं और जब प्रतिरक्षा कमजोर होती है, तो टीबी के जीवाणु सक्रिय हो सकते हैं। 


Subscribe to our Newsletter