
पंड्या की गर्लफ्रेंड जैसमीन भी भारत-पाक मैच में नजर आयी
Feb 24, 2025
दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड जैसमीन वालिया भी यहां पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को देखने पहुंची थी। इस मैच को देखने कई दिग्गज हस्तियां भी दुबई पहुंची थीं। उन्हीं में जैसमीन भी शामिल थी। भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन की तस्वीरे इसके बाद से ही सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। जैसमीन को स्टेडियम में देख पंड्या संग के साथ उनके अफेयर की अटकलें और तेज हुई हैं। पंड्या का पिछले साल अपनी पत्नी और मॉडल नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो गया था। हाल में उनको वालिया के साथ देखा गया था।
जिससे बाद से ही दोनो के बीच रिलेशनशिप की चर्चाओं को बल मिला था। लोगों का कहना है कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ चल रहा है। कुछ लोगों ने हार्दिक और जैस्मीन की कई अलग अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की थी जिसमें बताया गया था कि दोनों यूनान में एक साथ दिखे थे। लंदन के एस्सेक्स में जन्मीं जैस्मिन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैस्मिन ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज द ऑनली वे एसेक्स का हिस्सा बनीं थीं।