पलक ने इब्राहिम के साथ मनाया नया साल

Jan 02, 2024

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने एकसाथ नये साल का जश्न मनाया। पलक और इब्राहिम का ही एक कार में बैठे और मुंह छुपाते हुए वीडियो सामने आया है। जो वीडियो सामने आया है, उसे एक पपाराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में पलक तिवारी ने जहां अपना चेहरा नीचे करके छुपाया है, वहीं इब्राहिम अली खान ने चेहरे को हाथों से ढक लिया। इस वीडियो पर यूजर्स के काफी कमेंट आ रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है, ये अपना चेहरा छुपाते क्यों हैं? एक अन्य यूजर ने तो वीडियो को श्वेता तिवारी को टैग कर दिया और लिखा- देखो क्या कर रही है आपकी बेटी। हालांकि कुछ लोगों ने पलक तिवारी और इब्राहिम का सपोर्ट किया और लिखा कि क्या एक लड़का और लड़की आपस में दोस्त नहीं हो सकते? चूंकि उनका करियर अभी शुरू हुआ है, इसलिए वो अपने रिश्ते को छुपाकर रखना चाहते हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान का साथ में नाम जोड़ा जाता रहा है। ऐसी चर्चाएं रही हैं कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि पलक ने इससे इनकार किया था। 

Subscribe to our Newsletter