पाकिस्तानी क्रिकेटर शहजाद ने भारतीय टीम का मजाक उड़ाया, कीवियों ने बच्चों की तरह पीटा

लाहौर । पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भारतीय टीम को ट्रोल करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड टीम ने उसे इस प्रकार पीटा जैसे ये उनका अधिकार हो। इस दौरान भारतीय टीम बेबस नजर आयी। शहजाद ने कहा, न्यूजीलैंड ने भारत आकर उन्हें इस तरह पीटा जैसे उन्हें ऐसा करने का अधिकार मिला हो, उन्हें बच्चों की तरह पीटा और चले गए। इसससे लोग कह रहे हैं कि कागज के शेर, और घर में ही ढेर हो गये। 

भारतीय टीम शुरुआती दोनो टेस्ट न्यूजीलैंड से हारी है। एक दशक से भी अधिक समय में यह पहली बार था जब टीम इस प्रकार घरेलू मैदान पर सीरीज हारी है। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 245 रन ही बना पायी और उसे 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, जब भारतीय टीम पहले टेस्ट में 46 रन पर आउट हो गयी थी तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था, हर किसी का दिन खराब होता है। हम इसे स्वीकार करते हैं। बिल्कुल सही। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भी, जिस तरह से आपने क्रिकेट खेला है, ऐसा लगता है कि आप आत्मसंतुष्ट हो गए हैं। रोहित कहते हैं कि वे अनावश्यक बातों में विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में वह भावना गायब थी और टीम ऐसे खेल रही थी जैसे कोई  बच्चों की स्कूली टीम हो। 


Subscribe to our Newsletter