चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पर हावी रहेगी पाकिस्तान : आमिर

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि अगले माह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाले मुकाबले में उनकी टीम भारत पर हावी रहेगी। इस टूर्नामेंट में पाक का भारतीय टीम से मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा। आईसीसी मुकाबलों के इतिहास पर नजर डालें तो भारतीय टीम हमेशा ही पाक पर भारी पड़ी है और उसे केवल एक बार ही हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आमिर का कहना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान ने पांच मैचों में से तीन बार भारतीय टीम  को हराया है। इसलिए वह इस बार भी प्रबल दावेदार रहेगी। साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा है जिससे उसका मनोबल बढ़ा है। दूसरी ओर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद मुश्किल में है। आमिर ने कहा, पाकिस्तान ने हाल ही में जिस तरह का खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराना आसान नही था। विदेशी हालातों में। उनके हाल के प्रदर्शन को देखते हुए मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ इस बार उनकी टीम को जीत मिलेगी। साथ ही कहा कि बड़े टूर्नामेंट में भारत हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है पर इस बार भारतीय टीम खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में है। 

पूर्व तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि टूर्नामेंट में अगर बुमराह नहीं खेल पाते हैं तो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और भी कमजोर हो जाएगा। उन्होंने कहा, अगर बुमराह नहीं होंगे तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। वह भारत के लिए शीर्ष गेंदबाज रहे हैं, जो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं। उनके बिना, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की ताकत आधी हो जाएंगी। बुमराह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गये थे। उनकी पीठ में ऐठन हो गयी थी जिससे अब वह उबरने के लिए आराम कर रहे हैं। 


Subscribe to our Newsletter