
आतंकियों की खातिर आवाम की जान दांव पर लगाने वाला पाक बोल रहा है झूठ पर झूठ
May 09, 2025
इस्लामाबाद। दुनिया जानती और मानती है कि पाकिस्तान झूठ पर झूठ बोलता है। उसने अपने मूर्खता पूर्ण रवैए के चलते महज आतंकियों के लिए पाकिस्तान की 25 करोड़ की आवाम की जान दांव पर लगा दी। एक हरकत के बदले भारत ने ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि कई दशकों तक वो कराहता रहेगा। इसके बाद भी भारत की कार्रवाई को लेकर फिर उसने झूठ बोलना शुरु कर दिया है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय मीडिया की उन खबरों को खारिज करने की नाकाम कोशिश की, जिनमें भारत के कई हिस्सों पर उसके कायराना हमलों की बात सामने आई थी।
अपनी हरकतों पर पर्दा डालने के लिए पाकिस्तान ने इन खबरों को ‘पूरी तरह निराधार’ और ‘लापरवाह दुष्प्रचार’ करार दिया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने आधी रात को जारी बयान में कहा कि इस तरह की कार्रवाइयां क्षेत्रीय शांति को और अधिक खतरे में डालती हैं। लेकिन भारत की सतर्क सेना और मजबूत रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हवा में ही उड़ा दिया, जिससे उसकी हताशा और बौखलाहट साफ झलक रही है। पाकिस्तान अपनी झूठ की फैक्ट्री के लिए कुख्यात है। भारत पर जब उसे अपना हमला फेल होता दिखा तो उसने आधी रात को हड़बड़ाहट में एक बयान जारी कर भारत पर ‘दुष्प्रचार’ का आरोप लगाया। अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारतीय मीडिया की ओर से दुष्प्रचारित ‘बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना आरोपों को सिरे से खारिज करती है, जिसमें पाकिस्तान पर पठानकोट, जैसलमेर और श्रीनगर पर हमले करने का आरोप लगाया गया है।’ ये दावे पूरी तरह से निराधार, राजनीति से प्रेरित और पाकिस्तान को बदनाम करने के उद्देश्य से किए जा रहे दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा हैं।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की साजिश रची थी। लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को न सिर्फ नाकाम किया, बल्कि पाकिस्तान को मुंह की खाने पर मजबूर कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘आज जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया।’ सैन्य सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया कस्बों पर भी दागी गईं पर उन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने नाकाम कर दिया।
पाकिस्तानी बयान में दावा किया गया कि भारत बिना सबूत के बार-बार आरोप लगाकर क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल रहा है। लेकिन दुनिया जानती है कि आतंकवाद को पनाह देने और सीमा पार हमलों को अंजाम देने का असली गुनहगार कौन है। पाकिस्तान का यह दावा हास्यास्पद है कि भारत ‘आक्रामकता’ दिखा रहा है, जबकि हकीकत में भारत ने हर बार संयम और ताकत के साथ सिर्फ अपनी संप्रभुता की रक्षा की है। पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस ‘खतरनाक व्यवहार’ पर गंभीरता से ध्यान देने और भारत को संयम और जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार करने की सलाह देने का आग्रह किया है।