
पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक : सेना का दावा 155 बंधक छुड़ाए, 214 यात्री हैं बंधक
Mar 12, 2025
-रिहा लोगों ने बताई सच्चाई
इस्लामाबाद,। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक बड़ा हमला करते हुए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया। इस ट्रेन में सफर कर रहे 214 यात्रियों को विद्रोहियों ने बंधक बनाया है। इस घटना के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। यहां पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने अब तक 155 बंधकों को छुड़ाने में सफलता हासिल कर ली है।
बीएलए द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि यदि पाकिस्तानी सेना ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की तो वे सभी बंधकों की हत्या कर देंगे। इस चेतावनी के बावजूद, पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अब तक 155 बंधकों को छुड़ाने में सफलता हासिल कर ली है। हालांकि, अभी भी लगभग 100 लोग आतंकियों की गिरफ्त में बताए गए हैं। इस मुठभेड़ में बीएलए के 16 विद्रोही भी मारे गए हैं।
यहां बताते चलें कि मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूच विद्रोहियों ने बलूचिस्तान के दुर्गम इलाके में हाईजैक कर लिया। इसके तुरंत बाद बीएलए ने पाकिस्तान सरकार को धमकी दी और अपनी मांगों को दोहराया।
पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि कठिन इलाका होने के बावजूद हमारी सेना पूरी ताकत से बंधकों को छुड़ाने में लगी हुई है। सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन में अब तक 155 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि शेष बंधकों को छुड़ाने की कोशिशें जारी हैं। बीएलए पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले करता आ रहा है। उन्होंने कई बार चीनी इंजीनियरों और पाकिस्तान के राजनयिकों को भी निशाना बनाया है। इस बार का हमला पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। फिलहाल, पाकिस्तान सरकार इस संकट से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और पूरे मामले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भी नजर बनी हुई है।
रिहा लोगों ने कहा- सेना ने किसी को नहीं छ़ुड़ाया
एक तरफ पाकिस्तान सेना कह रही है कि उसने बीएलए के कब्जे से 155 लोगों को सकुशल छुड़ा लिया है तो वहीं दूसरी तरफ विद्रोहियों द्वारा रिहा किए गए लोगों का दावा है कि सेना ने किसी को नहीं छुड़ाया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सेना और सुरक्षा बलों ने बीती रात जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा करने की कोशिशें कीं, लेकिन कोशिशें नाकाम रहीं। इस समय जाफर एक्सप्रेस जहां मौजूद है, पाकिस्तानी सुरक्षा बल उससे करीब एक किलोमीटर दूर डेरा डाले हुए है। कई किलोमीटर के इलाके को चारों तरफ से घेरा हुआ है। सेना ने जेट विमान, गन फ्लाइट हेलीकॉप्टर और अनेक ड्रोन यहां तैनात किए हुए हैं, लेकिन विद्रोहियों ने ट्रेन पर अपना कब्जा बनाए हुए है। वहीं दूसरी तरफ विद्रोहियों ने 104 आम नागरिकों को रिहा किया है। रिहा लोग करीब के एक स्टेशन पर पहुंचे, जिन्होंने बताया कि उन्हें विद्रोहियों ने खुद से छोड़ा है और साथ ही यह भी कहा कि पीछे मुड़कर मत देखना। इस आशय वाले बयान का एक वीडियो फुटेज तेजी से वायरल हुआ है, जिससे पाकिस्तानी प्रशासन के उस दावे की पोल खुल गई, जिसमें कहा था कि था सेना ने 155 बंधकों को छुडाने में कामयाबी हासिल की है।
उधर विद्रोहियों ने धमकी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे हर घंटे में 5 बंधकों को मारना शुरू कर देंगे। यही नहीं किसी अभियान के शुरु करने पर भी उन्होंने बंधकों को मारने की धमकी दी है।
क्या हैं बीएलए की मांगें?
बलूच लिबरेशन आर्मी लंबे समय से बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग कर रहा है। उनकी मुख्य मांगों में बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी जाए। पाकिस्तान की सेना और एजेंसियों को बलूचिस्तान से पूरी तरह हटाया जाए। चीन-पाकिस्तान इकनोमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) प्रोजेक्ट को तुरंत बंद किया जाए, क्योंकि बलूचों का आरोप है कि इससे उनके खनिज संसाधनों का दोहन हो रहा है और स्थानीय लोग विस्थापित हो रहे हैं।