पाकिस्तान के तेज गेंदबाज राउफ फिट हुए, न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच खेलने तैयार

कराची। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ अब फिट हो गये हैं और उनके बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ  चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में खेलने की पूरी संभावनाएं हैं। पाक बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि हारिस की मांसपेशियों में हाल में मैं हुई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान खिंचाव आ गया था पर अब वह पूरी तरह से ठीक है। साथ ही कहा कि कि त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच के बाद जो आराम उन्हें दिया गया था उसके कारण ही वह अपनी चोट से उबर पाये हैं। साथ ही कहा कि अन्य सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। राहुल के फिट होने से टीम प्रबंधन को भी राहत मिली है। 

हारिस अपनी तेज गति और बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता लिए जाने जाते हैं। इसी कारण टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हारिस टीम के साथ बने हुए हैं हालांकि चयनकर्ताओं ने अकिफ जावेद को भी उनके विकल्प के तौर पर तैयार रखा है। हारिस ने 46 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 83 विकेट और 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 110 विकेट लिए हैं। पाक टीम का लक्ष्य अब अपनी धरती पर हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना रहेगा। 


Subscribe to our Newsletter