पाक ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टिकटों की कीमतें घोषित कीं

सबसे सस्ती टिकट है 310 भारतीय रुपये 

लाहौर । पाकिस्तान ने अगले माह होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट की कीमतें घोषित कर दी हैं। इसमें सबसे सस्ता टिकट भारतीय मुद्रा के हिसाब से 310 रुपए है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने स्टेडियम में क्रिकेट प्रशंसकों की भागीदार बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है हालांकि इससे ये भी नजर आता है कि पीसीबी को भरोसा नहीं है कि अधिक तादाद में दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे। 

इसमें सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान के शीर्ष स्तरीयता प्राप्त वीवीआईपी टिकटों की सबसे अधिक कीमत 25,000 पाक रुपये है। टिकट श्रेणियों में सामान्य, प्रथम श्रेणी, प्रीमियम, वीआईपी और वीवीआईपी श्रेणियां शामिल हैं। सेमीफाइनल मैचों के लिए कीमत 2,500 पाकिस्तानी रुपए से शुरू होती है। वहीं कराची के मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच की न्यूनतम कीमत 1,000 पाक रुपये है। जबकि वीवीआईपी टिकटों की कीमत 12,000 पाक रुपये है। लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच होगा। इसमें सबसे कम  कीमत 1,000 पाक रुपये है जबकि गैलरी सीटों के लिए 18,000 पाक रुपये की टिकटें हैं।  तक के टिकट होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को शुरू होगी। वहीं 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला दुबई में होगा। इस मुकाबले की लिए टिकट की कीमतें अलग हैं। एक अनुमान के अनुसार भारत पाक मुकाबले के लिए प्रीमियम टिकटों की कीमतें 1,64,666 रुपए तक हो सकती हैं। 



Subscribe to our Newsletter