
पाक क्रिकेटर अयूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में शतक लगाकर बनाया रिकार्ड
Dec 23, 2024
विदेशी धरती पर तीसरा शतक लगाया
जोहानसबर्ग । पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय में 94 गेंदों में 101 रन बना दिये। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके लगाए और 2 छक्के लगाये। यह इस युवा बल्लेबाज के एदिवसीय करियर का तीसरा शतक है। सैम ने पहले मैच में भी शतकीय पारी खेली थी। इस खिलाड़ी ने अपने तीनो शतक इस साल विदेशी धरती पर लगाई हैं। इस प्रकार इस युवा ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के एक रिकार्ड की बराबरी की है।
इस प्रकार सैम ने एक साल में विदेशी धरती पर एकदिवसीय शतक लगाने के मामले में विराट की बराबरी की है। कोहली ने इससे पहले साल 2018 और 2019 में विदेश में तीन एकदिवसीय शतक लगाये थे। कोहली के अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2001, राहुल द्रविड़ ने 1999, मोहम्मद हफीज ने 2011 और सलीम इलाही ने साल 2002 में विदेशी धरती पर तीन एकदिवसीय शतक लगाये हैं। एक साल में विदेश में सबसे अधिक एकदिवसीय शतक का रिकार्ड रोहित के नाम दर्ज है। उन्होंने 2019 में 6 शतक लगाये थे। उनके बाद सनथ जयसूर्या ने साल 2006 और कुमार संगाकारा ने साल 2015 में पांच-पांच शतक लगाये थे।
वहीं सैम के अलावा पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में अर्धशतक लगाया। ये उनका एकदिवसीय में 34 वां अर्धशतक है। उनके अब 120 एकदिवसीय पारियों में 5957 रन और उन्हें 6000 रन पूरे करने के लिए केवल 43 रनों की ही जरुरत है।