बाहर के इंजीनियर करेंगे सड़कों के गड्ढों की जांच
Sep 20, 2024
-गड्ढे भरने का अभियान भी चलाया पर वह औपचारिक ही रहा
भोपाल। राजधानी में लोक निर्माण विभाग में वाकई रामराज्य चल रहा है। हालत यह है कि बारिश के मौसम में राजधानी की सड़कों पर गड्ढे और बार-बार होने वाली सड़कों की खुदाई लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। एक तरफ सड़कों के गड्ढों में वाहन चालक फंस कर गिर रहे हैं । विभाग ने सड़कों के गड्ढे भरने का अभियान भी चलाया पर वह औपचारिक ही रहा। अब खबरयह है कि विभाग ने इन गड्ढोंको नापने के लिये शहर में इंजीनियरों की टीम बना दी है जो शहर की सड़कों का दौरा कर रिपोर्ट देगी।
पहली बार होगी यह कवायद
मप्र में पीडब्ल्यूडी की सड़कें गड्ढामुक्त बनाने के मकसद से पहली बार दूसरे संभाग के इंजीनियर्स किसी और संभाग में जाकर सड़कों का औचक निरीक्षण करेंगे। इसके लिये चलने वाले विशेष अभियान के तहत अधीक्षण यंत्री और संभागीय प्रबंधकों की टीम अलग-अलग मंडलों में जाकर पैचवर्क का निरीक्षण करेंगी। भोपाल में धार के इंजीनियर आएंगे। टीमें उन प्रमाण-पत्रों की सत्यता भी जमीन पर जांचेगी, जो पैचवर्क करने के बाद संबंधित इंजीनियर्स ने दिए थे। इन टीमों को पैचवर्क की पूरी रिपोर्ट बनाकर देनी होगी। इस संबंध में एसीएस केसी गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं।
क्या हाल हैं शहर के
अन्ना नगर : तिराहे से लेकर स्मार्ट सिटी सहित महात्मा गांधी चौराहे तक जगह-जगह गड्ढे हैं। सड़क का डामर उखड़ने से एक फीट गहरे और चार फीट लंबे गड्ढे हो गए हैं। अन्नाा नगर तिराहे पर रोजाना वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक व उनके पीछे बैठे लोग गिरते हैं और उनके पीछे आने वाले वाहनों की चपेट में आकर चोटिल हो जाते हैं। यदि समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने सड़क के गड्ढे नहीं भरवाए तो हादसे में किसी की जान भी जा सकती है।
कोलार रोड : मुख्यमार्ग से लेकर भीतरी कॉलोनियों में 135 करोड़ रुपये के सीवेज नेटवर्क योजना के तहत पाइपलाइन बिछी और सीवेज चेंबर बनवाए जा रहे हैं,लेकिन खोदाई करके काम पूरा होने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जाती है। खोदे गए हिस्से में गिट्टियां बिछा दी गई हैं। कई जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिनमें फंस कर वाहन चालक गिर रहे हैं। रविवार को गड्ढे से बचने के कारण स्कूटी पर सवार नशामुक्ति केंद्र की काउंसलर श्वेता त्रिवेदी की मौत हो गई थी। कुल मिला कर यह कहा जा सकता हैकि एक बारफिर विभाग ने गड्ढों के नाम पर लीपापोती का खेल करने की तैयारी हो गयी है।