ऑस्कर 2025 : लापता लेडीज को शॉर्टलिस्ट में नहीं मिली जगह

Dec 20, 2024

मुंबई । अभिनेता आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 की घोषित शॉर्टलिस्ट में इस फिल्म को जगह नहीं मिली। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने विभिन्न श्रेणियों में टॉप 15 फिल्मों की सूची जारी की, जिसमें लापता लेडीज का नाम शामिल नहीं था। 

लापता लेडीज ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित एक अनोखी कहानी है, जो दो युवा दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेन में उनकी अदला-बदली के कारण कई हास्यप्रद और भावनात्मक घटनाएं सामने आती हैं। नवोदित कलाकार रांटा, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव ने फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को 1 मार्च 2024 को रिलीज किया गया था और इसे आलोचकों और दर्शकों दोनों से सराहना मिली थी। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में जगह न बना पाने पर आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान में लिखा गया, हम निश्चित रूप से निराश हैं कि लापता लेडीज शॉर्टलिस्ट में शामिल नहीं हो पाई, लेकिन हमें गर्व है कि हमारी फिल्म ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह पूरी प्रक्रिया हमारे लिए सम्मान की बात थी। हम एफएफआई जूरी और अकादमी के सदस्यों के आभारी हैं।

 आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया कि यह असफलता अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने कहा, हम और भी बेहतरीन कहानियां बनाने और उन्हें दर्शकों के साथ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दुनिया भर से मिले प्यार और समर्थन के लिए हम आभारी हैं। हम सभी शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों को शुभकामनाएं देते हैं। फिल्म का गाना सजनी 2024 का सबसे लोकप्रिय ट्रैक बना हुआ है। स्पोटीफाय इंडिया पर इसे 186 मिलियन से अधिक बार स्ट्रीम किया गया है, और सोशल मीडिया पर भी यह खूब ट्रेंड कर रहा है। 


Subscribe to our Newsletter