प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया :
Sep 26, 2024
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की घटक संस्था यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी भोपाल के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में प्रथम वर्ष के कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान वृक्षारोपण का कार्यक्रम विभाग में किया गया, यहां यह उल्लेखनीय है कि यह पौधे छात्र-छात्राओं द्वारा लाए गए है, प्रथम वर्ष के छात्रों ने या संकल्प भी लिया है की हर एक पौधे पर 5 से 7 छात्रों का एक समूह पौधे की देखभाल आने वाले 4 साल तक करेगा l जिससे विभाग में हरियाली एवं सुंदरता एवं पर्यावरण को बढ़ावा दिया जा सकेl
इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉ मनीष अहिरवार साहब ने बताया कि यह विभाग ने कई कृतिमान स्थापित किए हैं हमारे यहां के छात्रों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभाग एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है l इस अवसर पर विभाग के एकेडमिक इंचार्ज प्रोफेसर उदय चौरसिया ने बताया कि विभाग 1986 का सबसे पुराना विभाग है एवं छात्रों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि हमारे विभाग के छात्रों ने गेट जैसे राष्ट्रीय एग्जाम में द्वितीय स्थान अर्जित किया एवं एवं छात्रों का प्लेसमेंट अच्छे पैकेज में हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि आप सभी छात्र मध्य प्रदेश के अच्छे रैंक के छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग में आए हैं और भविष्य में विश्व में, प्रदेश में, देश में अपना परिवार का एवं अपना नाम रोशन करेंगे एवं संस्था का भी नाम रोशन करेंगे, इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं l उन्होंने छात्रों से निवेदन किया की आप अपनी कक्षा के इकोनॉमिकली वीकर/गरीब छात्रों को भी साथ में रखकर आगे बढ़े जिसे वह छात्र भी मुख्य धारा में आ सकें एवं आप सभी ने जो भी सपना देखा है वह पूर्ण कर सकेंl उन्होंने छात्रों से आशा की भविष्य में आप जब विश्वविद्यालय से जाएं तो एक अच्छे इंसान बने एवं मानवता की सेवा करें l विभाग की परीक्षा प्रभारी डॉ राजीव पांडे ने अपने उद्बोधन में परीक्षा से संबंधित जानकारी छात्रों के साथ साझा किया एवं उन्होंने या भी कहा की रेगुलर कॉलेज आए एवं कॉलेज के उपरांत घर पर रोज 2 घंटे पढ़ाई निरंतर करते रहें तो आप देखेंगे की आपके अच्छे परीक्षा परिणाम आएंगे एवं आपको अच्छे से अच्छी कंपनियों में अच्छे पैकेज में सिलेक्शन मिलेगाl
इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे डॉक्टर राजीव पांडे, डॉ शिखा अग्रवाल, डॉ राजू बारस्कर, प्रोफेसर शालिनी राजपूत, प्रोफेसर प्रियंका दिक्षित एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहेl