
सीरिया में मात्र 40 हजार के हथियार ने असद का तख्ता पलटा
Dec 14, 2024
दमिश्क। सीरिया की सरकार को गिराने का प्लान तो बहुत पहले से ही बन गया था। रिपोर्ट के मुताबिक गोलानी की अगुवाई में एचटीएस ने सीरिया के इदलिब से आगे बढे़ उससे 4-5 हफ्ते पहले ही यूक्रेन ने 150 फर्स्ट पर्सन व्यू ड्रोन हयात तहरीर अल शाम के गढ़ इदलिब में भेज दिए थे। साथ ही अपने 20 ड्रोन ऑपरेटर को भी आगे बढने से पहले ही पूरा ब्लू प्रिंट तैयार किया गया और फिर अटैक। फर्स्ट पर्सन व्यू ड्रोन जो कि कीमत में भी 40 हजार रुपये से भी कम का है,लेकिन इसने बेशक़ीमती सैन्य उपकरण को नष्ट किया।
इस ड्रोन को ऑपरेट करने के लिए किया ऐसी कमॉड एंड कंट्रोल सेंटर की जरूरत नहीं बल्कि दुश्मन के इलाके के महज तीन से पाँच किलोमीटर दूर किसी भी बंकर में बैठकर ऑपरेट किया जा जाता है। यूक्रेन ने इस ड्रोन से रूस को भी मैदाने जंग में नुकसान पहुंचाया। आकार में छोटे ये ड्रोन बहुत तेज रफतार से उडान भरता है। ड्रोन को आपरेट करने वाले को पायलट कहते है। जो हाथों में कंट्रोल और वीआर हेडसेट लगाकर उसे आपरेट करता है। इसमें लगा कैमरा पायलट को लाइव फीड भेजता रहता है। इस ड्रोन का नेविगेशन केपेब्लिटी जबरदस्त है। इसकी रेंज 6 से 7 किलोमीटर की है। इस ड्रोन के जरिए विस्फोटक भी दागे जा सकते है। पहले इन ड्रोन के रेसिंग के लिए इस्तेमाल में ला जाते थे लेकिन अब इनका इस्तेमाल जासूसी, टार्गेट को पहचानने और डायरेक्ट स्ट्राइक के लिए किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के इंटेलिजेंस एजेंसी के अधिकारियों ने इदलिब का दौरा किया था और कुछ समय वहाँ गुज़ारा भी था।