मेनिट में आनलाइन काउंसलिंग का सिस्टम फेल, स्टूडेंट्स की आत्म हत्या का मामला गहराया

Sep 24, 2024

 भोपाल । मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) ने कंप्यूटर साइंस थर्ड ईयर के छात्र आदित्य सुहाने ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि मेनिट में विद्यार्थियों की मदद के लिऐ काउंसलर को नियुक्त किया हुआ है। यहां तक विद्यार्थियों की आनलाइन काउसंलिंग कराने तक की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी विद्यार्थी आत्महत्या की तरफ बढ रहे हैं।

सीएसई ब्रांच के छात्र आदित्य सुहाने द्वारा आत्महत्या करने पर मध्य सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षाएं अलगे सप्ताह आयोजित की जाएगी। इसी के साथ आज मेनिट में डे आॅफ घोषित किया गया है। इससे यहां कोई कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी। इस माह लगातार दो छात्रों की आत्महत्या के बाद प्रबंधन ने यह फैसला लिया गया है, लेकिन मेनिट में पूरा स्टाफ मौजूद रहेगा। इस संबंध में एक बैठक भी रखी गई है, ताकि विद्यार्थियों के आत्महत्या के कारणों पर चर्चा हो सके। स्टूडेंट वेलफेयर डीन (डीएसडब्ल्यू) डॉ शैलेंद्र जैन ने बताया कि संस्थान में छात्रों की लगातार काउंसलिंग की जाती है इसके लिए काउंसलिंग सेल का गठन भी किया गया है साथ आॅनलाइन काउंसलिंग की भी व्यवस्था है। जिस छात्रा ने सुसाइड की है उसके दोस्तों से भी बात की गई है, लेकिन सुसाइड का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है जबकि छात्र आदित्य पढ़ने में होशियार था।

रेणुमाला ने भी की आत्महत्या

 19 दिन पहले मेनिट की छात्रा रेणुमाला शशिधर ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। बीस दिन के अंतराल में दो विद्यार्थियों ने आत्महत्या की हुई है। इससे पूरे मेनिट प्रबंधन में चिंता का विषय बन गया है। हालांकि रेणुमाला के आत्महत्या करने का कारण मेनिट लगा चुका है। उसमें विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति खराब होने का कारण बताया जा रहा है। वहीं आदित्य के आत्महत्या करने का कारण उसका विदेश में जाकर पढाई कर नौकरी करने का बताया जा रहा है। क्योंकि वह सीएसई में प्रवेशरत था, जिसके कारण उसे आसानी से नौकरी मिल सकती थी। यहां तक वह पढाई में अच्छे रिजल्ट हासिल कर रहा था।


Subscribe to our Newsletter