नए साल में दस लाख भक्त कर सकते हैं महाकाल के दर्शन
Des 26, 2023
29 दिसंबर से लागू होगी परिवर्तित दर्शन व्यवस्था
भोपाल । प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए देश भर से दस लाख श्रदधालु आ सकते हैं। मंदिर प्रबंधन का अनुमान है कि ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर से एक जनवरी तक दस लाख भक्त आ सकते हैं। यहां आने वाले भक्तों के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा परिवर्तित दर्शन व्यवस्था 29 दिसंबर से ही लागू कर दी जाएगी। भक्तों को नवनिर्मित टनल से प्रवेश दिया जाएगा। निकाली दूसरे गेट से होगी।रविवार को तीन लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। नए साल की छुट्टियां शुरू होते ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
यात्रियों की भारी भीड़ के चलते शहर की होटल, लाज, यात्रीगृह फुल हो गए हैं। बाहर से आने वाले यात्री वाहनों को मंदिर से दो किलोमीटर दूर पार्क करवाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि भीड़ की ऐसी स्थिति लगातार 5 जनवरी तक रह सकती है। मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि बीते रविवार को हुई भीड़ को देखते हुए संभावना है कि 31 दिसंबर व एक जनवरी को अनुमान से अधिक भक्त आ जाएं। इस कारण दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।