एक बार फिर सनम तेरी कसम जीत रही दर्शकों का दिल

Feb 21, 2025

मुंबई । हाल ही में दोबारा रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम को दर्शकों का उम्मीद से दोगुना प्यार मिल रहा है, जिससे फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश है। 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म के डायरेक्टर्स विनय सप्रू और राधिका राव ने इस सफलता पर खुशी जताई और एक खास इंटरव्यू में उस मुश्किल दौर को याद किया जब सलमान खान उनके लिए मसीहा बने थे। विनय सप्रू ने बताया कि जब कोई उनके काम को तवज्जो नहीं दे रहा था, तब सलमान खान ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनकी फिल्म करने की हामी भर दी थी। उन्होंने कहा, हम एक स्क्रिप्ट और गाने लेकर घूम रहे थे। एक दिन हम गैलेक्सी अपार्टमेंट्स पहुंचे, जहां सलमान खान ने हमें देखकर पूछा, ‘तुम लोग यहां क्या कर रहे हो?’ जब हमने बताया कि नैरेशन देने आए हैं, तो उन्होंने तुरंत हमें अंदर बुलाया और कहा, ‘मुबारक हो, मैं तुम्हारी फिल्म कर रहा हूं।’

विनय ने आगे कहा कि हम सिर्फ दो लोग थे, जो एक फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे थे, और हमारे सामने एक सुपरस्टार खड़ा था। उन्होंने यह तक कह दिया कि भले ही उन्होंने हमारा काम नहीं देखा, लेकिन वह हमारी फिल्म करने को तैयार हैं। डायरेक्टर्स ने बताया कि सलमान खान के इसी भरोसे की वजह से उन्होंने फिल्म ‘लकी-नो टाइम फॉर लव’ बनाई थी, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही। बावजूद इसके, सलमान ने उनके काम पर विश्वास बनाए रखा। ‘सनम तेरी कसम’ के दौरान भी सलमान खान ने उन्हें सपोर्ट किया था। 

विनय ने बताया कि जब फिल्म को कोई खास पहचान नहीं मिल रही थी, तब सलमान के एक ट्वीट ने हमारी बहुत मदद की थी। अब जब ‘सनम तेरी कसम’ को नई सफलता मिल रही है, तो इसके सीक्वल की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस पर बोलते हुए विनय ने कहा, हर डायरेक्टर की विशलिस्ट में सलमान खान होते हैं। हम लकी के बाद से ही उन्हें दोबारा डायरेक्ट करना चाहते हैं और उनके लिए एक स्क्रिप्ट भी तैयार कर रखी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, हर महीने हम उनके पास जाते हैं, उनसे मिलते हैं और कहते हैं, ‘गुड मॉर्निंग सर।’ यह हमारी यूनिवर्स से की गई एक प्रार्थना है कि एक दिन वह हमें फिर से मौका दें। 


Subscribe to our Newsletter